CM मोहन ने कैबिनेट सदस्यों को दिया अब ये काम! संगठन और लोगों की नाराजगी के चलते ये फरमान जारी

Wednesday, Oct 01, 2025-03:00 PM (IST)

भोपाल (MP DESK): मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव ने अपने मंत्रिमंडल के साथियों के लिए अब एक काम निर्धारित कर दिया है। अब प्रभारी मत्रियों को सीएम के इस आदेश के मुताबिक चलना होगा और ये काम करना होगा। दरअसल कुछ जिलों में प्रभारी मंत्रियों की असंवेदनशीलता की खबरों के बीच ये काम सीएम ने सौंपा है। प्रभारी मंत्रियों की निष्क्रियता के चलते संगठन के साथ ही लोगों में भी गुस्सा देखा जा रहा था।

PunjabKesari

अब सीएम का आदेश है कि प्रभारी मंत्रियों को प्रभार के जिलों में मूवमेंट बढ़ाना होगा। जनता दरबार लगाने होंगे, लोगों के साथ कनेक्ट होना होगा। लोगों की समस्याओं को जानकर उनके हल की भी बात करनी होगी। विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही वो काम भी करना होगा जो लोकहित से जुड़ा हो

आपको बता दें कि कुछ जिलों में प्रभारी मंत्रियों को पहले भी सत्ता व संगठन से सप्ताह में दो दिन राजधानी में बैठने की सलाह  दी जा चुकी है। अब फिर से  वीडी शर्मा ने सत्ता के साथ मिलकर मंत्रियों के कम से कम दो दिन भोपाल में बैठने का फरमान सुनाया है।

कुछ प्रभारी मंत्रियों तो पार्टी कार्यकर्ताओं को भी मिलने मुश्किल हो गए है। अब सीएम ने इस समस्या को देखते हुए प्रभारी मंत्रियों के कम से कम दो दिन भोपाल बैठने को कहा है ताकि लोगों की समस्याएं भी हल हो जाएं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात होती रहे

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News