SI ने की RSS प्रचारक से बदतमीजी, समर्थकों ने आधी रात थाने में की हनुमान चालीसा, एसआई पर गिरी गाज
Thursday, Oct 09, 2025-12:49 PM (IST)

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला प्रचारक शाश्वत सक्सेना के साथ पुलिसकर्मी द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात करीब 11:15 बजे की है, जब संघ पदाधिकारी आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित पथ संचलन के लिए बाल विहार मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। RSS जिला प्रचारक शाश्वत सक्सेना के साथ नगर प्रचारक राहुल राजपूत, नगर कार्यवाह प्रताप मेवाड़ा और सह नगर कार्यवाह आदित्य परमार मौजूद थे। इसी दौरान कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई कौशलेन्द्र सिंह बघेल ने कथित रूप से उनके साथ बदसलूकी और अभद्र व्यवहार किया।
विधायक के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं मानी पुलिस
नगर प्रचारक और अन्य पदाधिकारियों ने एसआई बघेल को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपनी हरकत जारी रखी। मामला बढ़ने पर सीहोर विधायक सुदेश राय ने हस्तक्षेप किया, फिर भी एसआई बघेल नहीं माने। घटना की जानकारी फैलते ही रात करीब 1:30 बजे हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने नारेबाजी और हनुमान चालीसा का पाठ किया। आखिरकार, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने स्थिति संभालते हुए एसआई कौशलेन्द्र सिंह बघेल को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए।
एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज, जांच जारी
सह नगर कार्यवाह आदित्य परमार ने इस संबंध में कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, एसआई बघेल पर पहले भी अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार की कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, लेकिन अब तक वे कार्रवाई से बचते रहे हैं।
संघ और प्रशासन दोनों ने लिया संज्ञान
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले को जिले के आला अफसरों और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। आरएसएस के जिला प्रचारक शाश्वत सक्सेना की संगठन में शांत, सुलझे और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पहचान है। उनका व्यवहार और छवि संगठन से लेकर आमजन तक सम्मानित और विश्वसनीय मानी जाती है।
अब निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकीं
फिलहाल एसआई बघेल लाइन अटैच हैं और विभागीय जांच चल रही है। पुलिस और प्रशासन दोनों इस घटना को लेकर सतर्क हैं। संगठन स्तर पर भी मामले की निगरानी की जा रही है।