St/Sc केस में बंद कांग्रेस नेता को मिली जमानत, सैकड़ों समर्थकों ने निकाला स्वागत जुलूस, BJP विधायक ने कराई थी FIR

Tuesday, Oct 07, 2025-03:05 PM (IST)

सिंगरौली(अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चर्चित ST/SC मामले में जेल में बंद कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा को जमानत मिल गई। जेल से बाहर आने पर सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत कि।

PunjabKesari, Singrauli News, Congress leader, SC ST Act, arrest, bail, BJP leader, Madhya Pradesh News

25 सितंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सोमवार को विधायक राजेंद्र मेश्राम भी न्यायालय में सुनवाई के लिए उपस्थित हुए.कांग्रेस नेता भास्कर पर आरोप है, कि उन्होंने देवसर विधायक के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। विधायक राजेंद्र मेश्राम ने इसे जातिगत अपमान मानते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जानकारी के मुताबिक न्यायालय ने भास्कर मिश्रा को यह जमानत 1 लाख रुपए मुचलके पर कुछ शर्तों के साथ दी है। न्यायालय ने भास्कर मिश्रा को मर्यादित तरीके से कानून के दायरे में रहकर भाषा का प्रयोग करने की हिदायत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News