कांग्रेस नेता के समर्थन में ब्राह्मण समाज सड़कों पर, Sc-St एक्ट के दुरुपयोग का आरोप

Saturday, Sep 27, 2025-12:40 PM (IST)

सिंगरौली: जिले में कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर ब्राह्मण समाज ने कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार को जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें सिंगरौली, सीधी और रीवा समेत कई जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग का आरोप
बैठक में नेताओं ने कहा कि भास्कर मिश्रा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनका आरोप था कि राजनीतिक दबाव और जातीय भेदभाव के चलते उनके खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक कार्रवाई की जा रही है। समाज ने साफ कहा कि किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई निष्पक्ष जांच और न्यायालय के आदेश के बिना नहीं की जानी चाहिए।

एसपी को सौंपा ज्ञापन
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन एसपी कार्यालय में अनुपस्थित थे। इसके चलते ज्ञापन सीएसपी पन्नू परस्ते को सौंपा गया। ज्ञापन में फर्जी और झूठे मामलों को रद्द करने की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि किसी भी कार्रवाई में राजनीतिक साजिश नहीं होनी चाहिए।

आंदोलन की चेतावनी
समाज ने स्पष्ट कहा कि यदि पुलिस निष्पक्ष नहीं रही तो वे सिंगरौली से लेकर भोपाल तक आंदोलन करेंगे। वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए भविष्य में और सक्रिय रहने का संकेत दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News