वरिष्ठ BJP नेता पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, बोली- तीन देवरों के साथ.... पुलिस ने दर्ज की FIR
Thursday, Oct 09, 2025-02:51 PM (IST)

भिण्ड: शहर के नई आबादी गली नंबर दो में एक महिला ने अपने घर के बंटवारे को लेकर तीन देवरों और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविसेन जैन (BJP leader Ravisen Jain) पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला अपने बेटे के साथ सिटी कोतवाली थाने पहुंची, जहां पुलिस ने जांच के बाद तीनों देवरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। भाजपा नेता के मामले में पुलिस का कहना है कि वे बीच-बचाव करने गए थे।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे घर में बंटवारे को लेकर देवर प्रमोद जैन, बरुण और अमित से विवाद हुआ। आरोप है कि प्रमोद ने फोन करके रविसेन जैन को बुला लिया। महिला का कहना है कि नेताजी ने उन्हें अपशब्द बोलते हुए मारपीट की। वहीं, तीनों देवरों ने महिला के बेटे अंकित को रोड पर पटककर पीटा।
भाजपा नेता रविसेन जैन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें झूठे आरोप लगाए गए हैं। उनके अनुसार, उनके ममेरे भाई की बेटी नेहा की शादी अंकित से हुई थी और नेहा को घर से निकाल दिया गया। इसी सिलसिले में वे विवादित घर गए थे ताकि दोनों पक्षों को समझाया जा सके, लेकिन विवाद के दौरान महिला ने उन पर आरोप लगा दिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बाथरूम में घुसकर BJP नेता ने महिला के साथ की अश्लील हरकत.. केस दर्ज, आरोपी बोला- मेरे खिलाफ साजिश है
