BJP नेता के खिलाफ रेप केस दर्ज, सर्व समाज सड़कों पर उतरा, बोले- अगर दोषी हैं तो... साजिश के आरोप से मचा हंगामा!
Thursday, Oct 09, 2025-05:40 PM (IST)
सतना: शहर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा के खिलाफ दर्ज रेप मामले के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज ने सड़क पर प्रदर्शन किया। सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की और एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सतीश शर्मा को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया हो सकता है। ज्ञापन में कहा गया कि पूरे प्रकरण की सच्चाई केवल पारदर्शी जांच से ही सामने आ सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सतीश शर्मा दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। वहीं, अगर यह साजिश साबित होती है, तो साजिशकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई हो।प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर भी संदेह जताया कि छेड़खानी के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने में छह महीने का विलंब हुआ और इसे जांच के दायरे में रखा जाने की मांग की।

