सतना में चार मासूम बच्चों को चढ़ाया HIV पॉजिटिव खून! जयवर्धन सिंह बोले- दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो
Thursday, Dec 18, 2025-04:55 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : सतना जिले में चार मासूम बच्चों को एचआईवी पॉजिटिव रक्त चढ़ाए जाने की अत्यंत गंभीर और संवेदनशील घटना को लेकर आज राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह तथा कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह घटना न केवल मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली है, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की भयावह सच्चाई को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि “चार निर्दोष बच्चों का भविष्य इस लापरवाही की भेंट चढ़ गया, इसकी जिम्मेदारी तय होना अनिवार्य है।”
जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पतालों और ब्लड बैंकों में रक्त जांच की प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। यदि मानकों के अनुसार रक्त की जांच की जाती, तो यह घटना कभी नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह सीधा-सीधा आपराधिक लापरवाही का मामला है और दोषियों को संरक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया ने कहा कि यह केवल सतना का मामला नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए और जांच पूरी होने तक संबंधित अधिकारियों को पद से हटाया जाए।

