कफ सिरप कांड: जीतू पटवारी के गंभीर आरोप, बोले- MP में कमीशन लेकर दवा ली जा रही, डॉक्टर पर FIR करने से क्या होगा?
Tuesday, Oct 07, 2025-02:00 PM (IST)

भोपाल: छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत के मामले ने मध्य प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए, जबकि भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर राजनीति चमकाने का आरोप लगाया। जीतू पटवारी ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। उनके मुताबिक ‘नागपुर में 8 बच्चे भर्ती हैं, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 6 दर्ज हैं। अब तक 16 से 17 बच्चों की मौत हो चुकी है, और इलाज पर 40 से 50 हजार रुपये तक का खर्च आ रहा है।’ पटवारी ने आरोप लगाया कि कुल 25 बच्चे पीड़ित हैं, लेकिन सरकार आंकड़े छिपा रही है।
डिप्टी सीएम और ड्रग कंट्रोलर पर निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि मानवता का मुद्दा है। उनके मुताबिक उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की लापरवाही और ड्रग कंट्रोलर विभाग में फैले भ्रष्टाचार ने बच्चों की जान ली है। पटवारी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में 50% दवाओं की बिक्री बिना कमीशन के नहीं होती। उन्होंने कहा कि PS यादव को क्यों नहीं हटाया गया? क्या इसलिए क्योंकि वो यादव हैं? सरकार ने ध्यान भटकाने के लिए कलेक्टर को हटा दिया, जबकि असली दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई।
‘एक नाम से बंद, दूसरे नाम से फिर खुल जाती हैं दवा कंपनियां
पटवारी ने कहा कि गुजरात और तमिलनाडु में भी मिलावटी दवाओं के मामले सामने आए हैं। एक नाम से कंपनी बंद होती है और दूसरे नाम से फिर खुल जाती है। यह सिस्टम पूरी तरह भ्रष्ट है। उन्होंने सवाल उठाया कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और प्रभारी मंत्री राकेश सिंह छिंदवाड़ा क्यों नहीं पहुंचे। पटवारी ने कहा कि पोस्टमार्टम किसी भी बच्चे का नहीं हुआ, और परिवारों से अनुमति तक नहीं ली गई।
जनजागरण अभियान चलाएगी कांग्रेस
पटवारी ने कहा यह सरकार अब संवेदनहीन हो चुकी है, इसकी चमड़ी मगरमच्छ जैसी हो गई है। प्रदेश में अब कांग्रेस जनजागरण अभियान चलाएगी ताकि लोग सच्चाई जान सकें। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों पर FIR दर्ज करना समाधान नहीं है; सरकार को उनका सहयोग लेना चाहिए।
BJP का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने तीखा जवाब दिया। भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जीतू पटवारी हो या उमंग सिंघार, इन्हें समझना चाहिए कि सरकार चलाने और मुंह चलाने में फर्क होता है। कांग्रेस सिर्फ राजनीति चमकाने और प्रदेश को बदनाम करने में लगी है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान चित्रकूट की घटना कांग्रेस भूल गई है।