कमलनाथ का BJP पर हमला, ''सरकार नहीं चाहती OBC को मिले 27% आरक्षण, SC में जानबूझकर बढ़ा रही तारीखें''

Friday, Oct 10, 2025-01:12 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): OBC आरक्षण को लेकर एक बार फिर कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सोशल मीडिया X पर कमलनाथ ने सरकार पर हमला करते हुए लिखा है कि सरकारी वकीलों का रवैया देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि सरकार किसी भी कीमत पर OBC आरक्षण को बढ़ाकर 27% करना चाहती है।

कमलनाथ ने लिखा है कि ‘सुप्रीम कोर्ट में OBC आरक्षण पर चल रही सुनवाई में सरकारी वकीलों का रवैया देखकर यह एक दम साफ़ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी क़ीमत पर OBC को 27% आरक्षण देने को तैयार नहीं है। जिस आरक्षण को लागू करने में मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल में मुश्किल से एक महीने का समय लगा था और OBC आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% कर दिया गया था, उसी आरक्षण को रोकने के लिए भाजपा छह साल से जुटी हुई है।’

PunjabKesari, OBC Reservation, Kamal Nath, BJP Government, Madhya Pradesh Politics, Supreme Court Hearing, Political Controversy, Reservation Debate, Indian Politics, Congress vs BJP, OBC Rights, Kamal Nath Statement

कमलनाथ ने आगे लिखा है कि ‘माननीय उच्चतम न्यायालय इस मामले की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करना चाहता है तो दूसरी तरफ़ सरकारी वक़ील ही बार-बार तारीख़ मांगते हैं। सरकार द्वारा बार-बार मुक़दमे की तारीख़ आगे बढ़ाने की माँग करना यह बताता है कि OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए भाजपा सरकार ने न तो कोई तैयारी की है और ना ही उसकी ऐसी कोई नियत है। कांग्रेस पार्टी ने सर्वदलीय बैठक में भी 27% आरक्षण लागू करने के मुद्दे पर भाजपा सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया था। लेकिन अब भाजपा सरकार ख़ुद ही आरक्षण समाप्त करने की साज़िश रच रही है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News