गुब्बारों से सजी अर्थी..श्मशान घाट में 10 साल की बेटी का जन्मदिन मनाकर फूट-फूटकर रोया पिता, हर आंख हुई नम
Wednesday, Oct 08, 2025-09:17 PM (IST)

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक ऐसा भावुक दृश्य सामने आया जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। यहां एक पिता ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के अंतिम संस्कार से पहले श्मशान घाट में उसका जन्मदिन मनाया। श्मशान घाट पर गुब्बारे लगाए गए, केक काटा गया और पिता ने अपनी बेटी के शव के पास जाकर केक का टुकड़ा रखा और फूट-फूटकर रो पड़ा। इस दौरान मौजूद परिजन भी खुद को रोक नहीं पाए। पिता ने बेटी को बर्थडे कैप भी पहनाई।
दरअसल, 7 अक्टूबर को अदिति भट्टाचार्य का जन्मदिन था। उसकी 5 अक्टूबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता इंद्रजीत भट्टाचार्य कोलकाता से कवर्धा पहुंचे थे। उन्होंने निर्णय लिया कि अंतिम संस्कार से पहले बेटी का जन्मदिन मनाया जाएगा।
कोलकाता ले जाना संभव नहीं था शव
हादसे के दो दिन बाद शव से दुर्गंध आने लगी थी, इसलिए परिवार ने तय किया कि अंतिम संस्कार कवर्धा के मुक्तिधाम में ही किया जाएगा।
सड़क हादसे में गई थी पांच लोगों की जान
5 अक्टूबर को कवर्धा के कालघरिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। अदिति भट्टाचार्य भी अपनी मां और रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिए आई थी। तेज रफ्तार ट्रक ने कोलकाता से घूमने आए उनकी कार को टक्कर मारी थी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी अदिति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनकर अदिति के पापा कोलकाता से कवर्धा पहुंचे थे।