बहू को नाचने से रोकना पड़ा भारी: बेटे, पोते और पत्नी ने मिलकर पिता को मौत के घाट उतारा!
Wednesday, Oct 01, 2025-06:14 PM (IST)

मऊगंज। मध्य प्रदेश में रिश्तों को कलंकित करने वाली दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महज बहू को दुर्गा पंडाल में नाचने से रोकने पर 62 वर्षीय बुजुर्ग की बेटे, बहू और पोते ने मिलकर हत्या कर दी। घटना हनुमना थाना क्षेत्र की है। मृतक रामरति विश्वकर्मा ने 29 सितंबर की रात पंडाल में बहू को रोकना चाहा, बस इतनी सी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि पोते सोनू ने फावड़े से हमला कर दिया।
इसके बाद बेटे वेदप्रकाश और पत्नी ने लाठियों से पिटाई कर दी। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही बेटे, बहू और पोते को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पर बीएनएस की धारा 103 (1), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सोचने वाली बात यह है कि जिसने बेटा पाला, उसी ने मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। एक मामूली रोक-टोक ने पूरे परिवार को शर्मसार कर दिया।