प्रेमी से लड़की का पिता बोला, बेटी से प्यार करते हो तो जहर पीकर दिखाओ, लड़के ने पी लिया, हो गई मौत

Friday, Oct 10, 2025-01:41 PM (IST)

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के देवपहरी गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 20 वर्षीय युवक ने अपने प्यार को साबित करने के लिए जहर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला लेमरू थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार पंडो (20) के रूप में हुई है, जो पिछले तीन साल से पड़ोसी गांव की एक नाबालिग लड़की से प्रेम करता था।

PunjabKesari, Korba News, Chhattisgarh News, Love Tragedy, Poison Case, Lemru Police, Devpahari Village, Heartbreaking Story, True Love Test, Boy Drinks Poison, Indian Crime News, Viral News, Breaking News

प्यार की परीक्षा बनी जानलेवा
जानकारी के अनुसार, लड़की के परिजनों को जब दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने 26 सितंबर की रात कृष्ण कुमार को घर बुलाया। पहले उन्होंने युवक की खातिरदारी और बातचीत की, फिर प्रेम की “सच्चाई जांचने” के लिए एक गिलास में कीटनाशक मिलाकर उसे पीने को कहा। कृष्ण कुमार ने बिना झिझक जहर पी लिया और कहा कि ‘मैं आपकी बेटी से सच्चा प्यार करता हूं।’ इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। लड़की के माता-पिता उसे अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे बीच रास्ते में छोड़कर भाग गए।

रात में रास्ते पर पड़ा मिला युवक
रात करीब 12 बजे कृष्ण कुमार के परिजनों को किसी ने फोन कर बताया कि वह सड़क किनारे बेहोश पड़ा है। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे घर ले गए। अगले दिन उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल कोरबा रेफर कर दिया। वहां उसका इलाज 11 दिन तक चला, लेकिन हालत लगातार बिगड़ती रही। आखिरकार 8 अक्टूबर को कृष्ण कुमार ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक के बयान के आधार पर परिजनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News