लड़का-लड़की की एक दुप्पटे से बंधी मिली लाशें, लोगों ने सोचा- जोड़े ने प्यार में दी जान, लेकिन पुलिस जांच ने उड़ाए सबके होश

Thursday, Oct 02, 2025-08:34 PM (IST)

झाबुआ : पुलिस को जंगल में एक लड़का और लड़की के शव मिले जिनके गले में दुप्पटा बंधा पड़ा था..प्रथम दृष्टि में पुलिस इसे आत्महत्या मानकर तफतीश करने लगी लेकिन पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ बेहद चौकाने वाला था। ये आत्महत्या नहीं बल्कि दोहरा हत्याकांड था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का है।

PunjabKesari

कैसे हुआ खुलासा?

26 सितंबर को ग्राम खेड़ा में बांस की झाड़ियों के नीचे अंकित पंडा (17) और तोला गामोड़ (14) के शव मिले थे। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों के गले में दुपट्टा बंधा था, जिससे मामला आत्महत्या जैसा लगा। पुलिस ने जांच शुरु की और कॉल डिटेल और परिस्थितिजन्य साक्ष्य ने पुलिस को हत्याकांड की ओर इशारा किया।

रिश्तों में बदलाव बना मौत का कारण

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका तोला पहले एक नाबालिग आरोपी के संपर्क में थी, लेकिन बाद में उसका झुकाव अंकित की ओर हो गया। यह बात आरोपी नाबालिग को नागवार गुज़री। उसने बदनामी के डर से अपने जीजा पिंटु, साथियों रमसु और दिलीप को उकसाया। चारों ने मिलकर दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी।

PunjabKesari

पुलिस की कार्रवाई

कल्याणपुरा थाने में अपराध क्रमांक 252/2025 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, हालांकि पूछताछ में उन्होंने गुनाह कबूल नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News