21 साल के युवक ने नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम पर फंसाया! प्यार में समुद्र में गोते लगवाए और फिर किया जुर्म!
Thursday, Oct 02, 2025-08:05 PM (IST)

रायगढ़ (डेस्क): जब से सोशल मीडिया का दौर आया है तब से कई तरह के धोखे भी बढ़े हैं, अब मामला रायगढ़ से सामने आय़ा है। एक युवक ने इंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की को फंसा लिया और प्रेम जाल में डालकर भगा भी लिया लेकिन बाद में जो हुआ वो हैरान करने वाला है।
कोतरारोड़ पुलिस ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर प्यार में फांसकर नाबालिग लड़की को भगाने वाले युवक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 29 सितंबर 2025 की है, जब नाबालिग की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि 28 सितंबर को अखिल सिदार शादी का झांसा देकर उसकी बेटी को घर से भगा ले गया गया।
इंस्टाग्राम के माध्यम से लड़की से मुलाकात हुई थी
पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरु की तो पता चला कि अखिल की जून 2025 में इंस्टाग्राम के माध्यम से लड़की से मुलाकात हुई थी। दोनों में वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी और अखिल शादी का भरोसा दिलाता था। इसी सिलसिले में 28 सितंबर को अखिल बाइक से आया और लड़की को रायगढ़ रेलवे स्टेशन लेकर गया, जहां उसका साथी भी मौजूद था। लेकिन नाबालिग लड़की ने विरोध किया तो उसे घर के पास छोड़कर भाग गए लेकिन बाद में पुलिस ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से दोनों को गिरतार कर लिया। आरोपी अखिल और धर्मेन्द्र दोनों डोगीपेन्ड्री, जांजगीर-चांपा के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।