धन वर्षा-तंत्र क्रिया के नाम पर बेची जा रही थी लड़कियां, नाबालिगों की होती थी स्पेशल डिमांड, फिट शरीर देखकर होता था सौदा
Saturday, Sep 27, 2025-06:11 PM (IST)

गुना: मध्य प्रदेश पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त और उन्हें देह व्यापार में धकेलने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को तांत्रिक क्रिया और पैसों की बारिश कराने के नाम पर फंसाता था। जब नोटों की बारिश नहीं होती, तो लड़की में ‘कमी’ बताकर उसका सौदा कर देते थे। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देश और एएसपी मानसिंह ठाकुर व डीएसपी जमीलउद्दीन सिद्दिकी के मार्गदर्शन में मधुसूदनगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। गिरोह का भंडाफोड़ तब हुआ जब गुना की एक 17 वर्षीय नाबालिग को बेचने की बातचीत हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंतर सिंह, वीरम सिंह, पप्पू और अभिषेक है। दो आरोपी आदिल खान और ईदरीश खान मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
नाबालिग ने किया बड़ा खुलासा
नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि अभिषेक पंत और उसके दोस्त आदिल व ईदरीश उसे घुमाने के बहाने मधुसूदनगढ़ लाए थे। यहां उसे गिरोह के अन्य सदस्यों को बेचने की कोशिश की जा रही थी। बातचीत से लड़की को समझ में आया कि उसे देह व्यापार के लिए सौंपा जा रहा है।
कैसे काम करता था गिरोह?
गिरोह लड़कियों की ऊंचाई, वजन और पंजों का नाप इंची टेप से लेता था। माप के आधार पर लड़की के हाथ में पर्चा देकर फोटो और वीडियो शूट किए जाते थे। इन फोटो-वीडियो को संभावित ग्राहकों तक भेजा जाता। तांत्रिक क्रिया के नाम पर कहा जाता कि लड़की पर देवता आएंगे और नोटों की बारिश होगी। अगर नोट नहीं बरसते तो कहा जाता कि लड़की में ‘कमी’ है। कई मामलों में लड़कियों को देह व्यापार में भी धकेल दिया जाता था।
पुलिस जांच जारी
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल से कई और फोटो-वीडियो मिले हैं, जिससे गिरोह के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। विवेचना में इस बात का भी खुलासा होगा कि यह गैंग और किन-किन जिलों में सक्रिय था।