डॉक्टर की छात्रों को सलाह.. गांजा बेचो, माफिया बनो, क्या करोगे Doctor बनकर, Video आया सामने
Tuesday, Sep 23, 2025-12:28 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): जिला अस्पताल एक बार फिर अव्यवस्थाओं और विवादों को लेकर सुर्खियों में आ गया है। इस बार मामला अस्पताल के डॉक्टर सानिध्य दुबे से जुड़ा है, जिनका एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर छात्रों को माफिया बनने और गांजा-चरस बेचने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर सानिध्य दुबे के पास कुछ छात्र एमएलसी कराने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान डॉक्टर ने छात्रों से पूछा, ‘पढ़-लिखकर क्या बनोगे?’ इस पर एक छात्र ने डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की। जवाब में डॉक्टर ने कहा ‘डॉक्टर बनकर क्या करोगे? हमारी तनख्वाह तक नहीं आ रही। तुम माफिया बनो, चरस-गांजा बेचो, पैसा कमाओ और चुनाव लड़ो।’
किसी व्यक्ति ने इस पूरी बातचीत को मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही वीडियो सामने आया, डॉक्टर की मानसिकता पर सवाल खड़े होने लगे। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने डॉक्टर के इस बयान को बेहद गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक बताया। वहीं स्वास्थ्य महकमे में भी इस घटना से हड़कंप मच गया है। फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच की जा रही है।