ट्रेन में अचानक पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज, सेल्फी लेने उमड़ी भीड़, यादगार बन गया सफर Video
Thursday, Sep 11, 2025-02:08 PM (IST)

भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश में क्रेज अब भी बरकरार है। पद बदलने के बावजूद प्रदेश में उनकी लोकप्रियता कम होती नजर नहीं आती। राजधानी भोपाल से सतना जा रही रेवांचल एक्सप्रेस में इसका ताजा नजारा देखने को मिला।
अचानक से ट्रेन के स्लीपर कोच में पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज, यात्रियों का सफर बन गया यादगार, लोगों ने ली सेल्फी@ChouhanShivraj #ShivrajSinghchauhan pic.twitter.com/BpFE8d5CLk
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) September 11, 2025
यात्रियों ने घेरा, ली सेल्फी
दरअसल, रात में अचानक स्लीपर कोच में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान से मिलने और सेल्फी लेने के लिए यात्रियों का हुजूम लग गया। इस दौरान शिवराज भी अपने चिर-परिचित अंदाज में यात्रियों से घुल-मिल गए। उन्होंने हर किसी से सप्रेम मुलाकात की और कई लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
बच्चों को आशीर्वाद, बहनों पर प्यार
ट्रेन में सफर के दौरान शिवराज छोटे बच्चों को आशीर्वाद देते नजर आए, वहीं बहनों पर स्नेह लुटाते रहे। बड़े-बुजुर्गों से हाथ मिलाकर हालचाल पूछा और दुआ-सलाम किया। यात्रियों के स्नेह को देखकर शिवराज खुद भी अभिभूत हो गए।
सोशल मीडिया पर साझा किए पल
भोपाल से सतना के लिए इस रेल यात्रा के दौरान शिवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि भोपाल से सतना जा रहा हूं। कल वहां 'एक राष्ट्र–एक चुनाव' सहित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता करनी है। इस दौरान ट्रेन में यात्रियों का प्रेम नई ऊर्जा दे रहा है। भांजे-भांजियों के साथ गपशप से यात्रा का आनंद बढ़ गया है।