‘हमारा CM कैसा हो, उमंग सिंघार जैसा हो’, नेता प्रतिपक्ष के सामने मुख्यमंत्री बनाने के लगे नारे, बोले- 2028 में बनेगी कांग्रेस सरकार

Tuesday, Sep 16, 2025-02:36 PM (IST)

अनूपपुर: मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और तब विधायक बिकने की कोई संभावना नहीं रहेगी।

जनसभा में लगे 'सीएम सिंघार' के नारे
अनूपपुर दौरे के दौरान आयोजित एक जनसभा में कार्यकर्ताओं ने उमंग सिंघार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग करते हुए नारे लगाए ‘हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, उमंग सिंघार जैसा हो।’ इस पर सिंघार ने कहा कि ‘मैंने कभी यह नहीं कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनना है। जब तक जीवन है, मैं जनसेवा करता रहूंगा। पार्टी जो तय करेगी, वही मान्य होगा। 2028 अभी दूर है।

चुनाव आयोग पर साधा निशाना
सिंघार ने इस दौरान चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का रवैया पक्षपातपूर्ण होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘आयोग का कमिश्नर भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है। राहुल गांधी ने सीसीटीवी फुटेज मांगी तो जवाब मिला कि महिलाएं थीं, इसलिए फुटेज नहीं दी जा सकती। मतदान के अंतिम घंटे में अचानक 2-5 प्रतिशत वोट कैसे बढ़ जाते हैं? इसका मतलब है कि 200-300 अतिरिक्त लोग बूथ पर पहुंचे, जो शक पैदा करता है। चुनाव आयोग का भाजपा की तरफ से दुरुपयोग किया जा रहा है।’ नेता प्रतिपक्ष ने खाद की किल्लत का मुद्दा भी जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार दावा करती है कि पर्याप्त खाद उपलब्ध है, लेकिन हकीकत में किसान पूरे प्रदेश में खाद की कमी से परेशान हैं।

सिंगार के बयान से सियासी हलचल तेज
सिंघार के इन बयानों से एमपी की सियासत में हलचल मच गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सीएम पद की मांग और भाजपा नेताओं के संपर्क में होने के दावे ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News