पूर्व दिग्गज मंत्री के बेटे की पोस्ट से राजनीति में भूचाल! लिखा-अपने जन्मदिन पर राजनीति से ले रहे पिता संन्यास,मचा हड़कंप

Monday, Oct 06, 2025-06:11 PM (IST)

हरदा (राकेश खरका): हरदा जिले की सियासत बीती रात उस समय गरमा गई जब पूर्व मंत्री ओर कद्दावर नेता के छोटे बेटे की एक पोस्ट सोशल मीडिया पोस्टर वायरल हो गई।  इस पोस्ट में लिखा गया था कि पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने 65वें जन्मदिन पर चुनावी राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा करेंगे। जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुई तो राजनीतिक गलियारों में हलचल  मच गई।

 

PunjabKesari

दरअसल शिवराज सरकार में कृषि मंत्री रहे कमल पटेल के छोटे बेटे सुदीप पटेल की सोशल मिडिया ID से एक पोस्ट सामने आते ही हलचल मच गई। पोस्ट में  6 अक्टूबर यानी कमल पटेल के जन्म दिन के अवसर पर चुनावी राजनीति से संन्यास की घोषणा की बात लिखी थी। पोस्ट सामने आते ही जिले की राजनीति में खलबली मच गई और  कई स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने इस पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी।

 

PunjabKesari

कमल पटेल के बड़े बेटे ने सोशल मीडिया पर दी सफाई, कहा- मेरे भाई सुदीप पटेल की सोशल मीडिया ID  हैक

पोस्ट वायरल होने लगा तो कुछ ही देर बाद कमल पटेल के बड़े बेटे संदीप पटेल ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए लिखा कि मेरे भाई सुदीप पटेल की सोशल मीडिया ID  हैक कर ली गई है, जो संन्यास की खबर वायरल हो रही है वो पोस्ट फर्जी है। इसके पीछे राजनीतिक प्रतिद्वंदियो हाथ हो सकता है।  संदीप पटेल ने यह भी लिखा कि मामले की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट पर ध्यान ना दें, कमल पटेल और उनका परिवार हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ रहा है और आगे भी रहेगा ।

पूर्व मंत्री कमल पटेल बोले- मेरा परिवार जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर

PunjabKesari

उधर मामले के तूल पकडने पर पूर्व मंत्री कमल पटेल को भी सामने आना पड़ा।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेंशा तत्पर रहे हैं, और आगे भी रहेंगे । उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन का फैसला में स्वयं लूंगा, मेरे प्रतिद्वंदी इस तरह की अफवाहें फैलाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News