ICU में ऑक्सीजन अचानक बंद, 9 नन्हे बच्चों की जान 4 मिनट में बची – अस्पताल में मचा हड़कंप!

Monday, Sep 29, 2025-03:19 PM (IST)

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एक ऐसा डरावना घटनाक्रम हुआ, जिसने हर किसी की रूह को कांपा दिया। नौ नन्हे-मुन्नों की जान, जो जीवनरक्षक ऑक्सीजन पर निर्भर थे, अचानक खतरे में पड़ गई। जैसा कि अस्पताल सूत्रों ने बताया, किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने ऑक्सीजन पाइपलाइन का कनेक्शन बंद कर दिया। अचानक ऑक्सीजन का दबाव कम होने से बच्चे सांस लेने में असमर्थ हो गए।

लेकिन इस आपदा के बीच, सिविल सर्जन डॉ. खरे ने अपने साहस और तेज़ निर्णय से केवल चार मिनट में ऑक्सीजन आपूर्ति बहाल कर बच्चों की जान बचा ली। “चार मिनट में यह बड़ा हादसा टल गया, और सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

अस्पताल की टीम ने बताया।

अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस असामाजिक कृत्य में शामिल व्यक्ति की पहचान और पकड़ में जुटी है।

आईसीयू में यह 4 मिनट का ड्रामा न केवल अस्पताल स्टाफ की तत्परता का परिचायक बना, बल्कि बच्चों और उनके परिवारों के लिए भी राहत लेकर आया। यह घटना हमें याद दिलाती है कि अस्पताल केवल इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि जीवन की सबसे नाज़ुक डोर पर भी निर्भर होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News