रेल फाटक बंद कर नशे में सो गया गेटमैन, लोगों ने किया हंगामा तो बोला- आज दशहरा है, 45 मिनट तक नहीं निकली ट्रेनें
Sunday, Oct 05, 2025-01:49 PM (IST)

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नैला रेलवे फाटक पर शुक्रवार रात एक गंभीर लापरवाही सामने आई। फाटक का गेटमैन शराब के नशे में टुन्न होकर फाटक बंद कर सो गया। नतीजा यह हुआ कि करीब 45 मिनट तक न तो फाटक खोला गया और न ही कोई ट्रेन गुजरी।
इंतजार कर रहे लोगों ने जब हंगामा किया तो कुछ लोग गेटमैन के कमरे तक पहुंचे। दरवाजा खुलवाने पर गेटमैन लड़खड़ाते हुए बाहर आया। उसने शुरू में नशे में होने से इनकार किया, लेकिन बार-बार पूछने पर बोला, ‘आज दशहरा है।’ इस दौरान ट्रैफिक आरक्षक मौके पर मौजूद था और जाम में फंसे वाहनों की व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रहा था। स्टेशन मास्टर ने बताया कि गेटमैन को फाटक खोलने की तीन बार सूचना दी गई थी, लेकिन उसने अनदेखी की।
गेटमैन हिरासत में
नैला-जांजगीर के स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी आरपीएफ चांपा को दी। आरपीएफ की टीम देर रात मौके पर पहुंची और गेटमैन संतोष कुमार को हिरासत में लिया। बिलासपुर के पीआरओ ने बताया कि चूंकि शनिवार की छुट्टी थी, इसलिए कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। सोमवार को कार्रवाई का निर्णय स्पष्ट होगा। इस घटना ने रेलवे और यात्रियों के बीच सुरक्षा और जिम्मेदारी की गंभीर खामियों को उजागर किया है।