विधायक टी राजा का विवादित बयान, बोले- लव जिहादी को ठोकने का नशा करो, इसमें बहुत मजा है, लोगों को दिलाई शपथ
Friday, Oct 03, 2025-08:07 PM (IST)

इंदौर: तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर इंदौर के छावनी स्थित रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मंच से विवादित बयान देकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में नई बहस छेड़ दी।
दर्शन व कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात में राजा सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया कि पूरे प्रदेश के बाजारों में बैनर लगाकर मध्यप्रदेश को जिहादी मुक्त घोषित करने का संदेश दिया जाए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया पर निवेदन कर कानून बनवाने की मांग रखें खासकर वह कानून जिसे वे हम दो हमारे दो जैसा कानून मानते हैं।
राजा सिंह ने मंच पर कहा कि आज का असली रावण लव जिहादी है। वह जो धर्मांतरण कराता है या युवाओं को प्रभावित कर रहा है। उनका तर्क था कि कुछ लोग युवाओं को नशे और सोशल मीडिया के जरिये लक्ष्य बनाकर हिंदू समाज को कमजोर करने की साज़िश रच रहे हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर किसी तरह का नशा लेना है तो देश और धर्म के नशे का असर लें, लव जिहादी को ठोकने का नशा की बात कही।
टी. राजा सिंह ने आरएसएस की सार्वजनिक तारीफ भी की और कहा कि संघ ने देश के संकट के समय हमेशा आगे आकर मानवता की सेवा की है। उन्होंने आरएसएस को ऐसे संगठन के रूप में पेश करते हुए कहा कि वह लोगों को जीवन और मृत्यु की शिक्षा देता है और देश के लिये समर्पित लड़ाके तैयार करता है। राजा सिंह ने इंदौर शहर पर भी नाराज़गी जताई और दावा किया कि कुछ जगहों को लव जिहाद का अड्डा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को निशाना बनाया जा रहा है और कुछ लोग परिवारों को आर्थिक व राजनैतिक समर्थन देकर धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।