हिंदू महासभा ने दिग्विजय सिंह को बताया मुल्ला, गोडसे को कहा वीर, बोले- जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे

Saturday, Oct 04, 2025-03:30 PM (IST)

इंदौर: इंदौर के शीतलामाता बाजार में बड़ा विवाद देखने को मिला जब हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे का समर्थन करते हुए नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे’ और ‘वीर गोडसे ज़िंदाबाद।’ इस दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को भी मुल्ला कहकर निशाना बनाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह विवाद उस समय सामने आया जब बाजार से 40 मुस्लिम सेल्समैन को हटाए जाने को लेकर तनाव बढ़ा था। दिग्विजय सिंह शनिवार को प्रभावित दुकानदारों से मिलने बाजार पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने सराफा थाने से लौटने का रास्ता अपनाया।

PunjabKesari, Indore, Sheetlamata Market, Digvijay Singh, Godse slogans, Hindu Mahasabha, communal tension, job dispute, viral video, political controversy, Madhya Pradesh

स्थानीय जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह की पार्टी संगठन को बिना जानकारी दिए यात्रा करने की आलोचना की, जिससे राजनीतिक तनाव और बढ़ गया। इस घटना ने इंदौर के व्यापारिक क्षेत्र में रोजगार और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को लेकर नई चिंता पैदा कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News