जीतू पटवारी से छूटी ट्रेन! प्लेटफार्म पर दौड़ भी लगाई लेकिन आंखों के सामने से निकली वंदेभारत! ग्वालियर के बहदाल ट्रैफिक जाम का हुए शिकार
Sunday, Sep 21, 2025-10:10 PM (IST)

MP DESK (देश शर्मा): मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपनी बेबाकी और साधारण कामों के लिए जाने जाते हैं। एक ऐसा ही वाक्या रविवार को सामने आया जब जीतू पटवारी ने वंदे भारत एक्सप्रेस पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर दौड़ लगा दी लेकिन दौड़ लगाने के बाद भी ट्रेन नहीं मिली। रविवार को पटवारी ने ग्वालियर चंबल अंचल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तो खूब निशाना साधा लेकिन अपने मंजिल पर पहुंचने से चूक गए।
जीतू की रेस भी नहीं आई काम
दरअसल दौरा समाप्ति के बाद शाम को जीतू पटवारी को ग्वालियर से ट्रेन से भोपाल वापिस लौटना था लेकिन उनकी ट्रेन छूट गई। जीतू पटवारी ट्रैफिक में ऐसे फंसे कि ट्रेन ही मिस हो गई, हालांकि वंदेभारत एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए स्टेशन पर जीतू ने परवाह न करते हुए दौड़ भी लगा दी लेकिन ट्रेन को पकड़ने में सफल नहीं हो पाए, और जीतू पटवारी ग्वालियर के बदहाल ट्रैफिक सिस्टम में फंसकर ट्रेन से रह गए। रास्ते में जाम की वजह से उनकी ट्रेन मिस हो गई।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी जैसे तैसे स्टेशन तो पहुंच गए पर परिसर में बेढंगे तरीक से खड़ी गाड़ियों की वजह से उनकी कार अंदर नहीं जा सकी। ऐसे में जीतू पटवारी ने आव देखा न ताव और 1 नंबर प्लेटफार्म तक जाने के लिए स्टेशन बजरिया से दौड़ लगा दी। जीतू पटवारी के ये रेस देखकर लोग भी हैरान रह गए। हालांकि जीतू ने ट्रेन को पकडने के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन ट्रेन पकड़ नही पाए। वंदेभारत एक्सप्रेस उनकी आंखों के सामने से गुजर गई और वे बस देखते भर गए।
पटवारी को भोपाल के लिए कार से रवाना होना पड़ा
आखिर ट्रेन निकल जाने के बाद जीतू पटवारी को भोपाल के लिए कार से रवाना होना पड़ा। लिहाजा ये वाक्या काफी चर्चित हो रहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बदहाल ट्रैफिक जाम के चलते ट्रेन से हाथ धोना पड़ा।