खंडवा मेडिकल दुकानों पर छापेमारी से मचा हड़कंप, CMHO ने डॉक्टरों को दिए ये सख्त निर्देश
Monday, Oct 06, 2025-08:21 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद अब खंडवा में जिला प्रशासन का एक्शन देखने को मिला रहा है। खंडवा में आज कलेक्टर के निर्देश पर ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने शहर की 12 मेडिकल स्टोर्स और उनके गोदाम की जांच की। अच्छी बात यह रही कि तमिलनाडु की जिस कफ सिरप से बच्चों की मौत हुई वह खंडवा की इन मेडिकल स्टोर पर नहीं मिली है। जांच करने गए अधिकारियों ने दवा विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह प्रतिबंधित कोल्ड्रिफ और नेस्कोफ डी एस कफ सिरप का विक्रय न करें। इस बारे में कोई सूचना मिलती है तो तुरंत विभाग को सूचित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी कफ सिरप बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं बेचें।
कफ सिरप से छिंदवाड़ा में हुई बच्चों की मौत के बाद ड्रग्स विभाग के अधिकारियों ने खंडवा शहर की 12 और ग्रामीण क्षेत्र की सात दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इन दुकानों पर कोल्ड्रिफ और नेस्कोफ डी एस कफ सिरप के स्टॉक की जांच की। ड्रग्स विभाग के अधिकारियों का कहना है शासन के निर्देश मिलने के बाद हमें तुरंत मेडिकल स्टोर और एजेंसियों की जांच शुरू की है। हालांकि अभी तक खंडवा जिले में यह दवा नहीं मिली है। फिर भी हम लगातार मेडिकल स्टोर में जाकर इसकी जांच कर रहे है। दवा विक्रेताओं को भी इस तरह की दवा का विक्रय नहीं करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
जानलेवा कफ सिरप डॉक्टरों को भी नहीं लिखने के निर्देश खंडवा CMHO द्वारा दिए गए है। खंडवा CMHO ओपी जुगतावत ने बताया कि, प्रतिबंधित कफ सिरप की खंडवा में भी रेंडम जांच कराई जा रही है। डॉक्टरों को भी निर्देश दिए हैं कि वह इस तरह की कोई सिरप पर्ची पर नहीं लिखे।