तहसीलदार के ड्राइवर ने किसान को जड़ा चांटा,पहले से ही गुस्साए किसानों ने दिखा दी जमीन,बवाल देख महिला अधिकारी ने हाथ जोड़ मांगी माफी
Tuesday, Oct 07, 2025-02:24 PM (IST)

नर्मदापुरम (डेस्क): नर्मदापुरम से विवाद का संगीन मामला सामने आया है। यहां पर तहसीलदार के चालक ने एक किसान को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद बवाल हो गया। किसान को थप्पड मारने से किसान गुस्से में आ गए और जमकर हंगामा कर दिया। किसानों के हंगामे को देखकर महिला अधिकारी हाथ जोड़ने लगी और किसानों के गुस्से को शांत करने लगी। हालांकि बाद में पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक जिले के डबल लॉक केंद्र पर टोकन वितरण के दौरान अव्यवस्था को लेकर किसानों में नाराजगी थी। तहसीलदार सरिता मालवीय की गाड़ी से किसान को टक्कर लग गई और बाद में उसके ड्राइवर ने चांटा मार दिया
पहले से ही गुस्साए किसान चांटे से और भड़के
ये पूरा वाक्या गाड़ी पीछे लेते समय पेश आया। किसान टक्कर लगने के बाद आपत्ति जताने लगे लेकन तहसीलदार के ड्राइवर ने गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया। किसान उग्र हो गए, स्थिति बिगड़ते देख तहसीलदार सरिता मालवीय ने हाथ जोड़कर किसान से माफी मांगी और ड्राइवर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
तहसीलदार को किसानो ंके आगे हाथ जोड़ने पड़े
किसानों का गुस्सा काफी देर तक शांत नहीं हुआ। विवाद को सुलझाने के लिए ड्राइवर को पुलिस ने दो घंटे तक एक कमरे में रखा। हांलांकि किसानों में टोकन वितरण को लेकर पहले से ही गुस्सा था, और इसी बीच गाड़ी को पीछे लेते समय तहसीलदार के ड्राइवर से किसान को टक्कर लग गई। किसान पहले ही नाराज थे उपर से थप्पड़ मारने की घटना से माहौल औऱ गर्मा गया।
हालांकि तहसीलदार ने किसानों को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने किसानों से माफी मांगी और आश्वासन दिया कि दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसान काफी गुस्से में और मानने के लिए तैयार नहीं थे, पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा।