तहसीलदार की गुंडागर्दी! गए थे जमीनी विवाद सुलझाने लेकिन किसान का कालर पकड़कर दे दी मां की गाली, महाबवाल
Saturday, Sep 27, 2025-07:08 PM (IST)

मऊगंज( डेस्क): मध्य प्रदेश के मऊगंज से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है या यूं कहे कि अधिकारी की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक तहसीलदार वीरेंद्र गनिगमा गांव में जमीन का कब्जा दिलाने के लिए टीम के साथ पहुंचे थे। वहां किसानों से विवाद हो गया । तहसीलदार ने पद की गरिमा का ख्याल ने रखते हुए एक युवक का कॉलर पकड़ लिया और 2 कदम आगे बढ़ते हुए मां की गाली दे दी। देखते ही देखते माहौल गरम हो गया और तहसीलदार आपा खो बैठे।
लोगों ने तहसीलदार के रवैये का जताया विरोध
घटनाक्रम पर लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तहसीलदार की हरकत का विरोध किया। लोगों ने कहा कि ये सरकारी कर्मचारी की गरिमा के खिलाफ है। वहीं युवक ने भी पूरे घटनाक्रम को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी है।
दरअसल तहसीलदार वीरेंद्र पटेल जमीन संबंधी विवाद सुलझाने गए थे। इस दौरान वो आपा खो बैठे और किसानों से अभद्रता की। तहसीलदार पर हाथापाई करने के भी आरोप लगे हैं। किसानों ने तहसीलदार वीरेंद्र पटेल पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर तहसीलदार ने मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि किसानों ने ही अभद्रता की है। लेकिन किसान सुषमेश पांडे और कौशलेश ने तहसीलदार पर अभद्रता के गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि तहसीलदार का विवादों से पुराना नाता रहा है लिहाजा कलेक्टर संजय जैन ने मामले की जांच कराने की बात कही है