MP: मछली पकड़ने गए... मगर ‘बड़ा सौदा’ लग गया हाथ, बाहर निकालते ही उड़ गए होश..
Saturday, Oct 04, 2025-09:56 AM (IST)

आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मछलियां पकड़ने नदी में उतरे कुछ युवक अचानक विशालकाय मगरमच्छ के शिकार बनते-बचते खुद ही उसे काबू में कर बैठे।
घटना ऐसे हुई
गुरुवार दोपहर सोयतकलां के पास कंठाल नदी में ग्राम देवली के युवक – विशाल, भोला, दशरथ और मुरली केवट – मछली पकड़ने गए थे। अचानक उनका पैर नदी में मौजूद मगरमच्छ पर पड़ गया। खतरा भांपकर घबराने के बजाय युवकों ने अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए मगरमच्छ को काबू कर लिया।
विसर्जन के दौरान अफरा-तफरी
उसी समय नदी पर नवरात्रि समापन के मौके पर प्रतिमाओं का विसर्जन चल रहा था। भीड़-भाड़ के बीच मगरमच्छ का निकलना बड़ा हादसा बन सकता था। लेकिन युवकों की बहादुरी से किसी तरह की अनहोनी टल गई।
प्रशासन की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा ने वन विभाग को सूचना दी। रेंजर परमार की अगुवाई में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को सुरक्षित काबू में लेकर भोपाल शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।
बड़ी राहत
गनीमत रही कि इस पूरी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते मगरमच्छ पकड़ लिया गया वरना यह नदी किनारे मौजूद लोगों के लिए बड़ा खतरा बन सकता था।