युवकों का पुलिस को चैलेंज, बोले- बाप सेंट्रल जेल से छुड़ा लेगा, Police ने निकाली गुंडई की हवा, हाथ जोड़कर मांगी माफी
Tuesday, Oct 07, 2025-03:20 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन के विराट नगर में दो युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर पुलिस को गालियां दी और गिरफ्तारी के बावजूद जेल से छुड़ाने की धमकी दी। वीडियो में दोनों युवक दावा कर रहे थे कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार भी कर ले, तो उनके पिता उन्हें सेंट्रल जेल से छुड़ा लेंगे।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच की मदद से 19 वर्षीय अभिषेक चौहान और विक्की राठौर को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी।
पुलिस की सख्ती के बाद दोनों ने आगे से इस तरह की हरकत न करने की कसम खाई। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न हों, वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।