सरपंच पति का संगीन जुर्म! जमीन का रास्ता बंद करने का खौफ दिखाकर मांगी 25 लाख की रिश्वत,लोकायुक्त ने दबोचा
Wednesday, Oct 08, 2025-07:08 PM (IST)

खरगोन(रामेश्वर बड़ोले): खरगोन से रिश्वतखोरी का एक संगीन मामला सामने आय़ा है। सरपंच पति के कारनामे से हर कोई हैरान है। एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सरपंच पति और एक दूसरे शख्स को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल छोटी कसरावद ग्राम पंचायत के सरपंच पति सुरजीत सिंह राठौर और धर्मेंद्र सिंह राठौर को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने बेइमानी का पैसा लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग
ये कार्रवाई इंदौर के रहने वाले फरियादी अंतिम जैन की शिकायत पर हुई है। जानकारी के मुताबिक आवेदक की कसरावद पंचायत में जमीन है लेकिन इनकी जमीन के साथ शासकीय जमीन लगी है। इसी को लेकर वहां पर सरपंच पति शासकीय भूमि में दुकानें निकालने की धमकी दे रहे थे, क्योंकि दुकानों के बनने से आवेदक की जमीन को जाने वाला रास्ता बंद हो जाएगा ।
कृषि भूमि के रास्ते की एवज में ही 25 लाख रूपए की रिश्वत मांगी गई । इसी सिलसिले में एक लाख रूपए रिश्वत की राशि लेते इंदौर लोकायुक्त ने सरंपच पति और एक दूसरे शख्स को दबोच लिया। लिहाजा दोनों को दबोचकर आगे की कार्रवाई जारी है।