भाजपा नेता पर पटवारी के फर्जी साइन करने के आरोप,कांग्रेस बोली- सबूत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई, दे दी चेतावनी
Tuesday, Sep 16, 2025-07:24 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार) : MP सच में अजब है और यहां होने वाले कारनामें गजब है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील मे। जहां जालसाजी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया हैं। जहां एक भाजपा नेता ने पटवारी के फर्ज़ी हस्ताक्षर किए। खास बात यह कि पटवारी ने खुद इस बात की शिकायत तहसीलदार से की। इतना ही नहीं तहसीलदार ने भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कह दी है, लेकिन पुलिस अभी तक भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर पाई है। मामले को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया।
दरअसल मामला कृष्णकांत उर्फ पिंटू राठौर पर फर्जी हस्ताक्षर और शासकीय अभिलेखों में छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि लगभग 15 दिन पूर्व तहसीलदार भैंसदेही ने थाना प्रभारी भैंसदेही को प्रतिवेदन भेजकर आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे। परन्तु अभी तक उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है।
कांग्रेस ने मामले को लेकर एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस का कहना है कि आरोपी ने कूटरचना कर फर्जी हस्ताक्षर, शासकीय दस्तावेजों में छेड़छाड़ की है। लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। अगर जल्द से जल्द उसके खिलाफ 420 का केस दर्ज न हुआ तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी।
कांग्रेस नेता धर्मेंद्र मालवीय ने कहा कि यह भाजपा नेता रेत माफिया है। इसका सीधा संपर्क हेमंत खंडेलवाल से हैं। यह क्षेत्र में आदिवासियों के नाम से जमीन लीज पर लेकर मुरम का धंधा करता है और विधायक का नाम लेकर पूरे क्षेत्र को लूटता है। भाजपा नेताओं ने इस पिंटू राठौर को बचाने में पूरी ताकत लगा दी है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि हेमंत खंडेलवाल ने पूरे भाजपा कार्यकर्ताओं को अवैध गतिविधियों की खुली छूट दे दी है।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा नेता की प्रदेश अध्यक्ष, सांसद और विधायक के साथ फोटो है। वह रेत का माफिया है। सारे सबूत उसके खिलाफ होते हुए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने आरोप लगाया कि बड़े बड़े और अच्छे अच्छे पदों पर बैठे लोग भाजपा के दवाब में हैं। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी।