कांग्रेस नेता का सिंधिया पर तंज, बोले- लगता है भाजपा में जाकर आपका जमीर जाग गया है
Monday, Sep 15, 2025-09:17 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर की सड़कों की बदहाली पर उठाए सवाल के बाद मध्य प्रदेश में सियासी घमासान शुरु हो गया है। कांग्रेस ने मामले को लेकर सिंधिया पर तंज कसा है और कहा है कि लगता है कि भाजपा में जाकर सिंधिया का जमीर जाग गया है। दरअसल, ग्वालियर दौरे के दौरान शहर की सड़कों का हाल देखकर उनके मुंह से अचनचेत ही निकल गया- बड़ा बुरा हाल है भाई...सड़कों पर लेकर सिंधिया का ये बयान अब सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अजीत भदौरिया ने कहा कि उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है....याद है न सिंधिया जी ये लाइनें आपकी ही लाइनें हैं। लगता है भारतीय जनता पार्टी में आपका जमीर जाग गया है। क्योंकि आपने ही कहा है कि ग्वालियर की सड़कें बद से बद्तर हो गई हैं। जब भाजपा सरकार में सड़कें ही नहीं रहेंगी तो आप उतरोंगे कहां?
बड़ा बुरा हाल है भाई! उड़ती धूल के बीच जब रास्ता भी नहीं दिखा तो MP की सड़कों को लेकर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया...वीजियो ग्वालियर का है...@INCMP @jitupatwari @digvijaya_28 pic.twitter.com/nnFnwkh01C
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) September 15, 2025
ये है पूरा मामला
दरअसल,इन दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में भी कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान वे अभी सड़क मार्ग से ही कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं । भाजपा नेता और सिंधिया समर्थक भी उनका कई जगह स्वागत कर रहे हैं। इसी तारतम्य में जैसे ही वे ग्वालियर पहुंचते हैं तो उनकी गाड़ी धूल भरे गुब्बार से ढक जाती है। इतनी धूल उड़ती है कि सामने रास्ता भी नजर नहीं आ रहा। ऐसे में उसी मार्ग पर उनके समर्थकों ने उनको रोककर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे। तभी केंद्रीय मंत्री की गाड़ी रुकती है तो उनके मुंह से एक ही बात निकलती है कि ‘बड़ा बुरा हाल है भाई…’ इसके बाद वे वहां मौजूद समर्थकों से पूछते हैं कि ये तो बहुत बुरा हाल है, कितने टाइम से है तो उनके समर्थक कहते हैं बहुत बुरा हाल है। महाराज साहब बहुत टाइम से है, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया कहते हैं कि मैं तो खुद कह रहा हूं कि बहुत बुरा हाल है। इसके बाद उन्होंने अपने समर्थकों के स्वागत सत्कार को स्वीकार किया।

