खंडवा में लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़, कारखानें से 4 लाख की कीमती लकड़ी समेत 9 लाख का सामान जप्त
Tuesday, Sep 23, 2025-02:24 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें लकड़ी से भरी पिकअप वाहन को लकड़ी ले जाते हुए दबोचने पर अवैध कारखाने को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वन विभाग ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 9 लाख का सामान जप्त किया है।
दरअसल पूरा मामला खंडवा सामान्य वन मंडल के पुनासा रेंज का है वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि सेठ के मुताबिक वह वन स्टाफ के साथ गश्ती रहे थे इस दौरान हतिया फाटे से पिकअप वाहन को सागौन का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जिसमें सागौन के लट्ठे भरे हुए थे।
पूछताछ करने पर आरोपीयो ने अपना नाम लोभे सिंह पिता भवानी सिंह एवं रोहित पिता नानु निवासी हतिया बताया। बाद में आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान सुरेंद्र सोलंकी निवासी बड़नगर को सागौन लकड़ी देना बताया आरोपियों के निशानदेही के आधार पर बड़नगर जाकर एक अन्य कार्रवाई में सुरेंद्र पिता मोहन सिंह एवं नरेंद्र पिता मोहन सिंह निवासी बड़नगर के टपरे पर से अवैध रूप सागवान चिरान, दरवाजा, पल्ला, खिड़की, आरा मशीन एवं औजार जप्त कुल 54 नग किए गए। जिसके बाद विभाग ने चार आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है।