गाड़ी टकराने को लेकर सड़क पर कोहराम, पहले युवक को पीटा फिर चला दी गोली, राजनीतिक घराने की हनक

Friday, Oct 17, 2025-03:24 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर से एक दहशत वाला मामला सामने आय़ा है।  सड़क विवाद के बाद हवाई फायरिंग कर दी गई।  फरियादी को रोककर गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। सूरज नाम के शख्स ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर करके माहौल को अशांत कर  दिया।

PunjabKesari

इंदौर मे बीती रात एक युवक पर सड़क विवाद के दौरान जानलेवा हमला और हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। फरियादी, जो कि खेतीबाड़ी का कार्य करता है, ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। रात लगभग 12:45 बजे जब वे फ्लाईओवर के नीचे से होकर रोड की ओर मुड़े, तभी सामने से एक काले रंग की कार गलत साइड से आई। उससे विवाद हो गया । दरअसल कार में बैठे व्यक्ति सूरज को फरियादी जानता था, उसने फरियादी को रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

इसी दौरान पीछे से एक लैंड रोवर गाड़ी आया, जिसमें से  दो लोग उतरे और एक ने डंडे से फरियादी पर हमला किया। जब फरियादी ने विरोध किया, तो सूरज ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस नेगाली-गलौज, मारपीट,जान से मारने की धमकी देने और हवाई फायरिंग का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह विवाद गाड़ी टकराने को लेकर हुआ था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी सूरज स्थानीय स्तर पर एक राजनीतिक परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News