खाना बनाने के ताने बने खून का कारण, बहू ने दादी सास की कर दी हत्या

Friday, Oct 17, 2025-08:30 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां घरेलू विवाद में एक बहू ने अपनी दादी सास की हत्या कर दी। थाना नंदिनी नगर क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में घटित इस सनसनीखेज घटना ने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर आरोपी बहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, 16 अक्टूबर 2025 को प्राथी सुरेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम गोढ़ी थाना नंदिनी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब वह काम पर गया हुआ था, तो घर पर उसकी मां उर्मिला वर्मा और उसकी बहू रोशनी वर्मा मौजूद थीं। दोपहर में पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर में अनहोनी हो गई है। घर पहुंचने पर सुरेन्द्र ने देखा कि उसकी मां बेडरूम में लहूलुहान हालत में मृत पड़ी थीं, उनके सिर पर गंभीर चोट थी और खून फैला हुआ था।

PunjabKesari

पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर बहू रोशनी वर्मा (उम्र 21 वर्ष) से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी दादी सास अक्सर खाना बनाने के नाम पर ताने मारती थीं और उसके हाथ का बना खाना नहीं खाती थीं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर रोशनी ने बेडरूम में रखे लोहे के हथौड़े से उर्मिला वर्मा के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा बरामद कर जब्त कर लिया है। आरोपिया रोशनी वर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी नंदिनी नगर पारस ठाकुर ने बताया कि यह घटना पारिवारिक तनाव और आपसी मनमुटाव से उपजी है। पुलिस द्वारा विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News