प्रेम विवाह का जश्न खून में डूबा: दुर्ग में युवती के भाई की लाठी-डंडों से हत्या

Saturday, Oct 18, 2025-12:43 PM (IST)

दुर्ग। परिवार की अनुमति के बिना पूजा साहू और तिलक साहू ने विवाह किया, लेकिन शादी का जश्न दर्दनाक घटना में बदल गया। दुर्ग के डिपरापारा में जश्न के दौरान, तिलक के दोस्तों और युवती के मौसेरे भाई नीरज ठाकुर के बीच विवाद हो गया। 

झगड़ा इतना बढ़ा कि तिलक के छह दोस्तों ने लाठी-डंडों से नीरज को बुरी तरह पीटा। गंभीर घायल नीरज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं, युवती के परिजन पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं। 

उनका आरोप है कि शादी के बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखाई, जिसकी वजह से यह जानलेवा घटना हुई। परिजन बीती रात कोतवाली थाने में विरोध दर्ज करा चुके हैं। मामला अभी जांच के तहत है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News