श्योपुर में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग टीम पर जानलेवा हमला, लाठी-डंडों से टूट पड़े ग्रामीण, कई वनकर्मी गंभीर घायल

Friday, Oct 10, 2025-09:39 PM (IST)

श्योपुर(जेपी शर्मा):  श्योपुर जिले में वन विभाग के टीम के साथ बड़ा कांड हुआ है। अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है, ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से टीम को पीटा है।

PunjabKesari

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में जंगल बचाने निकली वन विभाग की टीम पर गांववाले टूट पड़े। अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से धावा बोल दिया। इस हमले में वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित अन्य वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद वनकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मोरेका बीट गांव की है। लिहाजा ये घटना काफी सवाल खड़े कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News