पूर्व CM के आवास पर जाकर एक कप चाय पीना कांग्रेस पर्यवेक्षक को पड़ा भारी, BJP का दावा, पद से हटाया गया

Thursday, Oct 09, 2025-07:35 PM (IST)

रायपुर (डेस्क): रायपुर में बीजेपी कांग्रेस को लेकर एक बड़ा दावा कर रही है। दरअसल कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर बीजेपी बड़ा दावा कर रही है। बीजेपी का कहना है कि दुर्ग जिले के पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू को पर्यवेक्षक पद से हटा दिया गया है। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि दुर्ग जिले के दौरे के दौरान वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर गए  थे और उन्होंने यहां चाय पी थी। यही चाय का कप अजय कुमार पर भारी पड़ गया है , बीजेपी यही  दावा कर रही है

BJP कर रही बड़ा दावा

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने अजय कुमार लल्लू की बर्खास्तगी कांग्रेस की वर्षों से चली आ रही आपसी खींचतान का नतीजा  है। छत्तीसगढ़ में लगातार पांच चुनावों में मुंह की खाने के बाद भी कांग्रेस नेताओं के आपसी झगड़े जनता के सामने खुलकर आ रहे हैं। चिमनानी ने कहा कि  ऑब्जर्वर को पूर्व मुख्यमंत्री के घर जाने पर अपने पद से हटना पड़ा, जो कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर सवाल उठाता है।

कांग्रेस बोली- BJP भ्रम फैला रही

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी भ्रम फैला रही है । अजय कुमार लल्लू अभी भी दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।  लगता है  बीजेपी संगठन सृजन कार्यक्रम से घबरा गई है इसलिए इस तरह का भ्रम फैला रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News