खरगोन में 2 समुदाओं के बीच चले लाठी-डंडे! मचा ऐसा घमासान कि महिलाओं को भी नहीं बख्सा! पुलिस के भी छूटे पसीने!
Saturday, Oct 04, 2025-08:53 PM (IST)

खरगोन(रामेश्वर बड़ोले): खरगोन जिले के बलवाडा थाना क्षेत्र के बरझर गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट का भीषण मामला सामने आया है। सामुदायिक भवन धर्मशाला को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आपस में भिड़ गये। इस दौरान गांव में जमकर लाठी डंडे चले।
इस घटना का वीडीयो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीण घर में घुसकर और सडक पर अपने ही गांव के लोगो की लाठी से पिटाई कर रहे है। यहां तक की बीच-बचाव में आने वाली महिलाओ को भी बख्सा जा रहा है। इस घमासान की खबर जब पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंची । लेकिन पुलिस को भी स्थिति को काबू में करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी।
दरअसल गांव में सामुदायिक भवन धर्मशाला को लेकर पिछले दो दिन से ग्रामीणो में विवाद चल रहा था। एक ओर पाटीदार, गुर्जर, गवली समाज दूसरी ओर राजपूत, आर्य और अन्य समाज के लोग सामुदायिक भवन को लेकर विवाद कर रहे थे । और यहीं विवाद लडाई में बदल गया।
ग्रामीणों के भिडने की सूचना पर खरगोन से एएसपी शकुंतला रूहल पुलिस बल के साथ बरझर गांव पहुंची। इस दौरान स्थिती नियंत्रण के बाद सभी ग्रामीणो से बैठक की। एएसपी रूहल ने आपसी समझौता करवाकर न लडने की शपथ भी दिलाई।
एएसपी शकुंतला रूहल ने बताया कि धर्मशाला, सामुदायिक भवन को लेकर विवाद दो दिन से चल रहा था। अब आपसी समझाइश से विवाद खत्म हो गया है। गांव में अब कोई नही लडेगा। लिहाजा गांवावालों के बीच हुए इस घमासान का विडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।