ग्वालियर में जरा सी बात पर हुआ ऐसा कांड कि चल गई गोलियां! मची अफरा-तफरी!
Monday, Sep 29, 2025-06:37 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में जरा सी बात पर ऐसा तांडव हुआ कि कोहराम मच गया। मुरार बाजार में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के घर जाकर गोली चला दी। गोली घर के बाहर खड़े एक युवक के जांघ में लगी। इस घटना से सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों पर मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर शहर के मुरार बाजार में दो पक्ष राकेश राठौर और सूरज पाल में गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद सूरज पाल ने राकेश राठौर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके कुछ देर बाद सूरज आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ राकेश राठौर के घर पहुंचा और विवाद करने लगा। गाली गलौज करने लगा तो उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसने गोली चला दी,गोली घर के बाहर खड़े राकेश राठौर के जीना रामलखन राठौर के जांघ में लगी। वारादात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। बताया गया है रामलखन राठौर दिल्ली से अपने ससुराल पूजा में शामिल होने ग्वालियर आया हुआ था।