ग्वालियर में जरा सी बात पर हुआ ऐसा कांड कि चल गई गोलियां! मची अफरा-तफरी!

Monday, Sep 29, 2025-06:37 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में जरा सी बात पर ऐसा तांडव हुआ कि कोहराम मच गया।  मुरार बाजार में खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के घर जाकर गोली चला दी। गोली घर के बाहर खड़े एक युवक के जांघ में लगी। इस घटना से सनसनी फैल गई।  

PunjabKesari

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपियों पर मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर शहर के मुरार बाजार में दो पक्ष राकेश राठौर और सूरज पाल में गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद सूरज पाल ने राकेश राठौर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसके कुछ देर बाद सूरज आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ राकेश राठौर के घर पहुंचा और विवाद करने लगा। गाली गलौज करने लगा तो उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन उसने गोली चला दी,गोली घर के बाहर खड़े राकेश राठौर के जीना रामलखन राठौर के जांघ में लगी। वारादात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। बताया गया है रामलखन राठौर दिल्ली से अपने ससुराल पूजा में शामिल होने ग्वालियर आया हुआ था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News