संपति के लिए भाई ने भाई को सुला दिया गहरी नींद, पुलिस से बचने के लिए खुद पर गोली भी चलवाई लेकिन हो गया मर्डर का खुलासा
Thursday, Oct 09, 2025-08:05 PM (IST)

शिवपुरी( डेस्क): मध्य प्रदेश के शिवपुरी से बहुत ही हैरान करने वाला मामले सामने आया है। पैसे के लिए एक भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया और फिर पूरी कहानी भी गढ़ दी कि किसको शक न हो। लेकिन पुलिस ने भी दिमाग से चलते हुए सारा सच सामने ला दिया।
भाई ने ही भाई को मौत दी
जिले के नरवर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को एक भाई ने ही अपने कुछ साथियों के साथ अंजाम दिया था। हैरानी की बात ये रही कि खुद को बचाने के लिए और अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए खुद को गोली मार घायल कर लिया। घटना में प्रयोग 315 बोर का कट्टा, दो बाइकें और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
मर्डर करके बचने का बनाया प्लान,खुद पर गोली चलवाई
मर्डर की यह वारदात 29 सितंबर 2025 की है । फरियादी वीरेंद्र कोली जो ग्राम कांकर का रहने वाला है, ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी थी। उसने बताया कि राजू कोली, ओमप्रकाश कोली, सुंदर कोली, मलखान कोली और मनीष कोली नाम के पांच लोगों ने उसके भाई राजकिशोर कोली की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे भी गोली मारी है। लेकिन पुलिस को वीरेंद्र पर शक हुआ। जब पुलिस ने मामले को गहराई से जांचा तो पता चला कि वीरेंद्र ने अपने दो साथियों त्रिलोक और राहुल रावत के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था।
आरोपी बोला- शराब और जुए की आदत के कारण बेच दी थी संपति
पूछने पर वीरेंद्र ने बताया कि उसके भाई राजकिशोर ने शराब और जुए की आदत के कारण परिवार की पैतृक संपत्ति बेच दी थी, जिससे दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता था। इस के चलते वीरेंद्र ने भाई राजकिशोर को शराब पिलाई और नशे की हालत में एक सुनसान जगह पर ले जाकर गोली मार दी। और फिर वारदात को दूसरा रुप देने के लिए सारी योजना बनाई। फिलहाल पुलिस ने मामले में पर्दाफाश कर दिया है ।