भाई-बाप के होते हुए बहन बेटियों को फंसाकर ले जाते हैं लव जिहादी- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर

Friday, Oct 03, 2025-07:29 PM (IST)

भोपाल : पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लव जिहाद को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। यूपी के इटावा में एक कार्यक्रम के दौरान 'लव जिहाद' के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि विधर्मी इतने निर्भीक हो गए हैं कि मां-बाप, भाई-बहन के होते हुए वे बहन-बेटियों को प्रेम जाल में फंसाकर ले जा रहे हैं।

साध्वी प्रज्ञा ने कहा, “हमारे यहां भाई के रहते बहन, पिता के रहते बेटियों और पति के रहते पत्नी को प्रेम जाल में फंसाकर ले जाते हैं। वे झूठे नाम बताते हैं और मातृशक्ति का भाव बिगाड़ते हैं, जबकि पुरुष सोते रहते हैं, जो शर्म की बात है।”

सुरक्षा और सजगता का संदेश

उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों को अपने धर्म, समुदाय और महिलाओं की गरिमा व सुरक्षा के प्रति सजग रहने की सलाह दी। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि किसी भी तरह की अनैतिक या आपराधिक घटना के सामने कानूनी, सामाजिक और आत्म-रक्षा के प्रभावी साधनों का उपयोग किया जाना चाहिए।

धर्म और मर्यादा की रक्षा

साध्वी ने कहा, “हम जिस महान भूमि के वासी हैं, हमें उसकी नैतिक और धार्मिक विरासत की रक्षा करनी चाहिए। अगर हम धर्म और देश की लाज नहीं बचा पाए, तो हमारा होना व्यर्थ है।” उन्होंने चंबल क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि चंबल के लोग अंग्रेजों के समय प्रताड़ना के बावजूद अपने अधिकार और मर्यादा की रक्षा करते थे।

जीवन और साहस का संदेश

प्रज्ञा ठाकुर ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा, “मर-मरकर जीने के बजाय जीवन जीकर मरो। अगर आप ऐसा करेंगे, तो पूरा देश आपके साथ खड़ा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News