महासमुंद में NH पर गौवंश बचाने के चक्कर में बहुत भयानक हादसा! एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत,धनबाद के मुस्लिम परिवार को गहरे जख्म

Thursday, Oct 09, 2025-03:13 PM (IST)

महासमुंद (डेस्क): छतीसगढ़ के महासमुंद में एक भयानक सड़क हादसा है।   मवेशी को बचाने के चक्कर में कार में सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

दरअसल  एनएच-53 पर जामपाली के पास ये दिल को दहलाने वाला हादसा पेश आया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत तो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गौवंश को बचाने के प्रयास में चालक, कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसा हो गया।

मुस्लिम परिवार धनबाद (झारखंड) का रहने वाला

ये मुस्लिम परिवार धनबाद का रहने वाला था, जो  धनबाद से महाराष्ट्र जा रहे थे।  अचानक गाड़ी के सामने आए गौवंश को बचाने के प्रयास में चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में शमा खान, आतिश खान  और 9 साल के जरीन खान  की मौत हो गई।  घायलों को  प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।

वहीं इस हादसे का ठीकरा  टोल प्रबंधन की लापरवाही पर भी फोड़ा जा रहा है। स्थानीय निवासियों और वाहन चालकों का आरोप है कि इस हाइवे पर गौवंश का खुलेआम घूमना एक गंभीर समस्या बन चुकी है। सड़कों पर घूमते मवेशी आए दिन बड़े हादसों का कारण बनते हैं। लोगों का आरोप है कि टोल टैक्स वसूलने वाली एजेंसियों और एनएच जिमेदारी नहीं निभा रहे हैं

वहीं सड़कों पर आवारा गौवंश के कारण हो रहे हादसों पर हाईकोर्ट ने एनएच और राज्य सरकार को लेकर  सख्त रवैया अपनाया था, लेकन हालत नहीं सुधरे। हाइवे पर हादसों का दौर लगातार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News