अनूपपुर की लड़की का दुर्ग में महिला ने करवाया शारीरिक शोषण, काम दिलवाने के बहाने घर पर बंधक बनाकर कराया धंधा

Thursday, Oct 09, 2025-09:42 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल):छतीसगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां काम दिलाने के नाम पर मासूम का शारिरिक शोषण करवाया गया। देह व्यापार की शिकार हुई मासूम के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दुर्ग थाना मोहन नगर की पुलिस ने 9 अक्टूबर को देहव्यवसाय  के एक संगठित मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई का खुलासा किया है। पुलिस के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम ने पीड़िता की निशानदेही और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। मामले में थाना मोहन नगर ने कई संगीन धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कैसे हुई धोखाधड़ी और फिर बंधक बनाना

पुलिस के बयान के अनुसार पीड़िता मूलत: मध्यप्रदेश के जिला अनुपपुर की रहने वाली है। वह नवरात्रि के दौरान मैंहर घूमने के बहाने घर से निकली थी। मेला समाप्ति के बाद उसकी कटनी स्टेशन पर प्रतीक्षालय में प्रीति नामक एक महिला से जान-पहचान हुई। प्रीति ने पीड़िता से कहा कि वो उसे काम दिला देगी, भरोसा जीतकर पीड़िता को दुर्ग ले जाया गया।

थाना मोहन नगर की प्राथमिकी के मुताबिक आरोपियों ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें खींच कर उन्हें लोगों के पास भेजना शुरू कर दिया और तस्वीरों व धमकियों के ज़रिये पीड़िता को घर में बंधक बनाकर कई लोगों के साथ अवैध संबंध स्थापित कराने के लिए मजबूर किया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उस पर मानसिक व शारीरिक दबाव बनाया गया। फिर पीड़िता ने किसी तरह बंद कमरे से खुद को छुड़ाकर थाना पहुंचकर पूरी बात बताईं। लिहाजा  पीड़िता के निशानदेही पर संदेहियों द्वारा अपराध करना स्वीकार करने तथा पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1-प्रीति बेसरा, उम्र 22 वर्ष, निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवासी 2 उरला, थाना मोहन नगर।

2. सीमा सोनी, उम्र 47 वर्ष , निवासी उरला, थाना मोहन नगर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News