महिला प्रोफेसर के एकतरफा प्यार में पागल हुआ छात्र! शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर दी एसिड अटैक की धमकी! सदमे में टीचर

Monday, Oct 06, 2025-04:49 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): जिला ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया जो गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला है। महिला प्रोफेसर के लिए एक छात्र इस कदर पागल हो गया है कि कुछ भी गुजरने को तैयार है। एक तरफा प्यार में पागल एक स्टूडेंट ने अपनी ही  महिला प्रोफेसर को एसिड अटैक से बदसूरत कर देने की धमकी दी है। छात्र अपनी ही महिला शिक्षिका से अनैतिक संबंध बनाना चाहता है और विरोध जताने पर हद पार करने की धमकी दे रहा है ।

एक तरफा प्यार में पागल एक स्टूडेंट

PunjabKesari

धमकी से घबराई महिला प्रोफेसर ने मुरार थाने में शिकायत कर दी है। पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए सनकी आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के  खिलाफ धमकी देने और यौन उत्पीड़न की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

स्टूडेंट दुष्यंत सागर कई दिनों से बदसलूकी कर रहा था

पुलिस के मुताबिक महिला प्रोफेसर के साथ स्टूडेंट दुष्यंत सागर कई दिनों से बदसलूकी कर रहा था। आरोपी छात्र शिवपुरी जिले का रहने वाला है। महिला प्रोफेसर और आरोपी छात्र एक ही महाविद्यालय के हैं, इसलिए महिला प्रोफेसर और स्टूडेंट दुष्यंत एक दूसरे को जानते हैं। ।

महिला प्रोफेसर का पीछा करके अनैतिक काम के लिए दवाब डाल रहा

आरोपी महिला प्रोफेसर का पीछा करके अनैतिक काम के लिए दवाब डाल रहा है और पिछले दिनों तो हद करते हुए पड़ाव इलाके में प्रोफेसर का पीछा किया। इस दौरान  उनसे अवैध संबंध बनाने के लिए महिला टीचर पर दवाब बनाया ।

महिला प्रोफेसर ने जैसे-तैसे महिला थाने में छिपकर आरोपी से खुद को बचाया और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने महिला प्रोफेसर की शिकायत के बाद आरोपी स्टूडेंट दुष्यंत सागर को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News