इंदौर की बहू बनेंगी टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना! 6 साल पुराने रिश्ते पर लगी मुहर
Saturday, Oct 18, 2025-11:00 AM (IST)

इंदौर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अब जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं। जी हाँ — इंदौर के संगीतकार और डायरेक्टर पलाश मुछाल से उनकी शादी की तैयारियाँ जोरों पर हैं।
हाल ही में इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान पलाश मुछाल ने खुद इस रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहा कि वे और स्मृति शीघ्र ही विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं।
दोनों के बीच पिछले 6 सालों से रिश्ता चल रहा है, जो अब एक खूबसूरत मंज़िल की ओर बढ़ रहा है।
2019 में हुआ था रिश्ता पब्लिक
स्मृति और पलाश के रिश्ते की शुरुआत करीब 6 साल पहले हुई थी, लेकिन 2019 में उन्होंने इसे पब्लिक किया।
इसके बाद दोनों कई बार साथ नज़र आए — कभी परिवार के साथ, तो कभी एक-दूसरे के स्पेशल मोमेंट्स सेलिब्रेट करते हुए।
पलाश मुछाल — संगीत और निर्देशन की दुनिया का जाना-पहचाना नाम
पलाश, मशहूर गायिका पलक मुछाल के भाई हैं। उन्होंने मुंबई में कई फिल्मों का निर्देशन और संगीत दिया है। इंदौर में जन्मे और पले-बढ़े पलाश ने यहीं से बीकॉम की पढ़ाई की थी, और अब मुंबई में रहते हैं।
इंदौर का होलकर स्टेडियम बनेगा ‘खास साक्षी’
19 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड महिला विश्व कप मैच खेला जाएगा। इस मैच में पलाश और उनका परिवार स्टेडियम में मौजूद रहेगा — यानी अपनी होने वाली “इंदौरी बहू” स्मृति को चीयर करते हुए देखा जा सकता है।
फैंस में उत्साह, इंदौर गर्वित
स्मृति मंधाना न केवल देश की स्टार बल्लेबाज हैं, बल्कि अब इंदौर की शान भी बनने जा रही हैं।
शहरवासी और फैंस दोनों ही इस “क्रिकेट-म्यूज़िक लव स्टोरी” से रोमांचित हैं।
खास खबर:
इंदौर को मिलने वाली “क्रिकेट क्वीन बहू” —
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी बनेगी साल की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी वेडिंग!