दीपावली पर इंदौर में लगे “हिंदू त्यौहार, हिंदू से व्यवहार और हिंदू से व्यापार”,VHP और बजरंग दल की मुहीम

Thursday, Oct 16, 2025-04:21 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में दीपावली को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस मुहिम के तहत संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मॉल और बाजारों में पोस्टर लगाए हैं, जिन पर संदेश लिखा है कि “हिंदू त्यौहार, हिंदू से व्यवहार और हिंदू से व्यापार”।

PunjabKesari

दरअसल यह पोस्टर इंदौर के सराफा, राजवाड़ा, मालवा मिल, विजय नगर समेत कई प्रमुख बाजार क्षेत्रों में लगाए गए हैं। संगठन का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करना है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू त्योहारों के दौरान लोगों को खरीदारी करते समय स्थानीय और हिंदू व्यापारियों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

संगठन का मानना है कि इससे आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा और धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान भी मजबूत होगी। हालांकि पोस्टर लगाने के बाद संभावित विवाद या तनाव को सकता है। वही प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखने के लिए संबंधित क्षेत्रों में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पदाधिकारियों के मुताबिक, यह अभियान दीपावली तक शहरभर में जारी रहेगा। फिलहाल  यह अभियान जहां कुछ वर्गों में समर्थन पा रहा है वहीं इसको लेकर कइयों के मन में सवाल भी उठ रहे हैं.

बजरंग दल के  सह संयोजक अविनाश कौशल का कहना है कि दिवाली हिंदुओं का त्यौहार है लिहाजा हिंदुओं से ही व्यापार किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News