राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम की दो सहेलियों की पेशी, वीडियो कॉफ्रेंसिंग में पूछा- कैसा था Sonam का व्यवहार

Thursday, Dec 11, 2025-08:23 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): देशभर में सुर्खियों में रहे राजा रघुवंशी हत्याकांड में आज एक और अहम सुनवाई हुई। इंदौर कोर्ट में सोनम की दो सहेलियों की गवाही ई-सेवा केंद्र के माध्यम से दर्ज की गई। दोनों ही सहेलियाँ मीडिया से बचती हुई दिखाई दीं और बयान दर्ज करवाकर तुरंत बाहर निकल गईं।

क्या है मामला?
इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में उसकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी और उनके दोस्तों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। शिलॉन्ग पुलिस ने इस मामले में सोनम, राज कुशवाह और तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था। 

गवाही चरण में नया अपडेट
राजा के भाई विपिन की गवाही पहले ही हो चुकी है। गुरुवार को सोनम की दो सहेलियों ने इंदौर कोर्ट से ई-सेवा केंद्र के माध्यम से गवाही दी। गवाही के दौरान दोनों सहेलियाँ पत्रकारों से बचती रहीं। दूसरी ओर, सोहरा कोर्ट में आरोपी राज, विकास, आकाश और आनंद को पेश किया गया, जबकि सोनम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News