इंदौर से कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी खत्म, महापौर बोले- इंदौर की प्रतिष्ठा हो रही थी धूमिल इसलिए पद से हटाया

Thursday, Oct 09, 2025-05:38 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर नगर निगम का आज परिषद सम्मेलन हुआ। इस दौरान कई अहम मुद्दों को इस बैठक में रखा गया, जिसमें सबसे अहम रहा कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी समाप्त करने का मुद्दा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सदन में अनवर कादरी की पार्षदी खत्म करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान सदन के सभी भाजपा पार्षदों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और इसका समर्थन भी किया, जिसके बाद सभापति मुन्नालाल यादव ने एक तिहाई बहुमत के आधार पर इस प्रस्ताव को पारित कर दिया और अनवर कादरी को बर्खास्त कर दिया।

PunjabKesari

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सदन में बताया कि अनवर कादरी अपराधी प्रवृत्ति का है और हाल ही के दिनों में उसके खिलाफ जव जिहाद के प्रकरण में फंडिंग का भी आरोप लगा है। ऐसे में उनका पार्षद रहना शहर के हित में नहीं है। उनके पार्षद रहने से देश के सबसे साफ़ शहर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। ऐसे में उन्हें पद से हटाया जाए, जिसके बाद सभापति ने तुरंत ही इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी।

PunjabKesari

फिलहाल कांग्रेस के पार्षदों ने इस फैसले को लेकर विरोध दर्ज कराया और सम्मेलन से वॉक आउट कर दिया,नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का आरोप है कि सदन में उनकी बात को सुना नहीं जा रहा है और ना ही कोई जवाब दिया गया। ऐसे में उन्होंने सम्मेलन का बहिष्कार करते हुए बाहर धरना दे दिया। फिलहाल सम्मेलन के माध्यम अनवर कादरी की पार्षदी समाप्ति के लिए प्रस्ताव पास हो चुका है। ऐसे में आगे इस मामले में क्या नया मोड़ आता है ये देखना दिलचस्प होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News