अब खत्म हुआ इंतजार! MPPSC Assistant Professor भर्ती 2024 के इंटरव्यू की तारीख आई सामने
Saturday, Dec 13, 2025-01:36 PM (IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी अहम जानकारी जारी कर दी है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू 23 दिसंबर से शुरू होंगे। लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।
गौरतलब है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का आयोजन जून और जुलाई 2024 में दो शिफ्टों में किया गया था। अब लिखित परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण यानी साक्षात्कार की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। MPPSC जल्द ही विषयवार और अभ्यर्थीवार इंटरव्यू शेड्यूल भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।
आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे नियमित रूप से MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें और इंटरव्यू से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें।
इंटरव्यू डेट: 23 दिसंबर 2024 से
भर्ती पद: असिस्टेंट प्रोफेसर
आयोजक: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)
इंटरव्यू कॉल लेटर, समय और स्थान की जानकारी अलग से जारी की जाएगी।

